अनूपपुर 02 अक्टूबर 24″महात्मा गांधी जी की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज बिलासपुर में वृक्षारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया”
“आरटीएस कालोनी, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया”
“दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया है स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन”
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)बिलासपुर 02 अक्टूबर, 2024
महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, सुश्री नीनु इटियेरा के नेतृत्व में आज महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर तथा 01 से 15 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आरटीएस कालोनी मैदान, बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके स्वच्छता के सिद्धांतों का पालन करते हुए वृक्षारोपण और श्रमदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण व स्वच्छता हेतु श्रमदान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, साथ ही गांधी जी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा ली।
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत दिनांक 01 से 15 अक्टूबर’ 2024 तक स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया गया है, जिसमें रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान “मेरी सीट मेरा डब्बा” अभियान के अंतर्गत साफ–सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आह्वान किया जाएगा । इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । इसके अंतर्गत दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को सामूहिक स्वच्छता शपथ और स्वच्छ जागरूकता का आयोजन किया गया था। आज 02 अक्टूबर, 2024 को महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी प्रकार दिनांक 03 तथा 04 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 05 तथा 06 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ रेल गाड़ी, दिनांक 07 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ पटरी, दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ रेल परिसर (स्वच्छ कार्य स्थल एवं स्वच्छ आवासीय परिसर), दिनांक 09 तथा 10 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ आहार, दिनांक 11 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ नीर, दिनांक 12 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ प्रसाधन एवं स्वच्छ पर्यावरण, दिनांक 13 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ स्पर्धा, दिनांक 14 अक्टूबर, 2024 को नो सिंगल यूज प्लास्टिक, दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को समीक्षा एवं स्वच्छ जागरूकता रैली थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता पखवाड़ा को संपन्न किया जाएगा ।
महात्मा गांधी जी की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर तथा वर्कशॉप व सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया । यह आयोजन स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
More Stories
नई दिल्ली21दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नालन्दा21दिसम्बर24*जिंदा घूम रही थी पत्नी, पति पर चल रहा था हत्या का केस; जानिए कैसे खुली पोल?
दिल्ली21दिसम्बर24*14 बिल पर 2 मुद्दे भारी.शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?