देहरादून2अक्टूबर24*दून हाईवे पर जंगल के बीच गाड़ी खराब हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था फिर बाधित,*
*डांट काली मंदिर से लेकर मोहण्ड तक लग रही वाहनों की लम्बी लाइन…*
सागर मलिक की रिपोर्ट यूपीआजतक
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड़ के जंगल में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक बार फिर गाड़ी खराब हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो गई है। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। सूचना मिलते ही मोहण्ड पुलिस चौकी स्टाफ करीब 10 बजे क्रेन लेकर मौके पर पहुंचा और जंगल में खराब हुई खड़ी गाड़ी को सड़क के बीच से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराने के प्रयास शुरू किए लेकिन इसी दौरान तीन-चार जगह और दूसरी गाड़ियां खराब हो गई, सुबह से मोहण्ड पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ व्यवस्था बहाल कराने के लिए पसीना बहा रहा है लेकिन अभी भी जाम खुलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही। मोहण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तेवतिया का कहना है कि जंगल में दून हाइवे पर एक साथ चार पांच गाड़ी खराब हो जाने से स्थिति कुछ ज्यादा बिगड़ी हुई है, फिर भी कोशिशे जारी है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*