झांसी1अक्टूबर24*किसान कांग्रेस के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन हुआ धरना प्रदर्शन जिसमें दर्जनों गांवों से सैकड़ो किसान मौजूद रहे
मऊरानीपुर। तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में मंगलवार को जमकर नारेबाजी हुई। जिसमें किसानों ने प्रदर्शन करने हुए तहसील प्रशासन एवं लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा बिगत दिनों हुई अति वर्षा के चलते तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामों में खरीफ की फसल नष्ट हो गई जिसमें तिली, उर्द, मूंग, मूंगफली की फसले बोई गई थी जिसका ईमानदारी से सर्वे नही होने से आक्रोशित किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि खराब फसल का सर्वे करावो, मुआवजा दो, योगी जी बीमा दो, धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य धरना स्थल पर पहुंची जहां पर किसानों ने बारी बारी से फसल बर्बादी की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि हल्का लेखपाल भेदभाव कर रहे है। जिसमें फसलों का सर्वे ईमानदारी से नहीं किया जा रहा है जिस पर विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। आज के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार ने तहसील प्रांगण में जंगी प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम, जिला अधिकारी झांसी के नाम, मंडल आयुक्त झांसी के नाम, उपजिला अधिकारी गोपेश तिवारी को सौंपा गया जिसमें उन्होंने मांग की है की मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के सभी गांवों का पुनः ईमानदारी से प्लांट टू प्लांट सर्वे करा कर अविलंब मुआवजा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर ऐसा नही होगा तो हम फिर से तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे क्योंकि अब हमारे पास धरना प्रदर्शन आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। लगातार इस वर्ष दोहरी मार से कमर टूट गई है अगली रबी की फसल की बुवाई के लिए धन नही है वहीं शासन प्रशासन द्वारा हीला हवाली भेदभाव के चलते हम लोगों की हिम्मत जवाब दे रही है। ज्ञापन लेते हुए उपजिला अधिकारी गोपेश तिवारी ने सभी किसानों को आश्वासन दिया है कि सर्वे कराया जाएगा कोई किसान नहीं छूटेगा उन्होंने कहा जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनका प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर उनको मुआवजा दिया जाएगा।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,