कौशाम्बी1अक्टूबर24*हेलो किड्स भरवारी में गांधी जयंती पर भव्य रैली का आयोजन*
*सीमा पवार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के माध्यम से गांधी जी के सिद्धांतों को जीवंत होते देखना वास्तव में गर्व की बात है*
*कौशाम्बी* केपीएस भरवारी के हेलो किड्स में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा निकाली गई विशेष रैली ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। महात्मा गांधी की वेशभूषा में सजकर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गांधी जी के सिद्धांतों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों की रैली ने न केवल विद्यालय परिसर बल्कि पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना दिया।
रैली में शामिल बच्चों ने पोस्टर और बैनरों के माध्यम से महात्मा गांधी के विचारों को दर्शाया। “सत्य और अहिंसा” जैसे नारों के साथ बच्चे उत्साहपूर्वक रैली में भाग ले रहे थे। बच्चों के हाथों में ‘स्वच्छता,’ ‘सत्य पर चलो,’ ‘अहिंसा अपनाओ’ जैसे संदेश लिखे हुए पोस्टर थे, जो गांधी जी के विचारों को सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कर रहे थे। रैली का मुख्य आकर्षण था बच्चों की मासूमियत के साथ गांधी जी की पोशाक में उनका प्रदर्शन, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया रैली का उद्देश्य केवल गांधी जी के विचारों को बच्चों में जगाना नहीं था, बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक उनके आदर्शों को पहुंचाना भी था। इस आयोजन ने एक बार फिर से हमें अहिंसा सत्य और स्वच्छता की प्रासंगिकता का एहसास कराया।
रैली के बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को चित्रित किया गया और खासतौर पर उनके तीन बंदरों के विचार बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, और बुरा मत कहो’को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। बच्चों के भाषणों ने भी गांधी जी के आदर्शों पर गहरा प्रभाव डाला, जिसमें उन्होंने अहिंसा, सत्य और नैतिकता के महत्व को रेखांकित किया।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के माध्यम से गांधी जी के सिद्धांतों को जीवंत होते देखना वास्तव में गर्व की बात है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल नैतिक मूल्य विकसित होते हैं, बल्कि वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझने लगते हैं विद्यालय के इस विशेष आयोजन ने न केवल बच्चों बल्कि सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी गांधी जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान इशिका माही दिव्या, अनामिका आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,