अनूपपुर 01 अक्टूबर 24*शांति, सद्भावना, गरिमामय,भाईचारे से मिलजुल कर मनायें आगामी सभी त्यौहार- कलेक्टर हर्षल पंचोली
पर्व के दौरान पुलिस की रहेगी चौकस व्यवस्था – पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान
कलेक्टर अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)01 अक्टूबर 2024/ जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप नवरात्रि, दशहरा, बाल्मीकि जयंती एवं दीपावली त्यौहारों को शांतिपूर्ण, भाईचारे की भावना और हर्षाेल्लास, उमंग, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाया जाएगा। इस आशय की अपील सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, होमगार्ड कमान्डेंट जे.पी. उईके, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, नपा अनूपपुर के स्वच्छता निरीक्षक डी एन मिश्रा, पत्रकार राजेश शिवहरे, मनोज द्विवेदी, मनोज शुक्ला, राजेश शुक्लासहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
शांति समिति की बैठक में नवरात्रि पर प्रतिमाओं की स्थापना और दुर्गा विसर्जन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सभी त्यौहार आपसी समन्वय, भाईचारे की भावना और शांति, सौहार्द के वातावरण में मनाए जाने के संबंध में सहमति जताई गई। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड बनाया जाएगा। विसर्जन स्थल पर प्रकाश, पानी, सुरक्षा और साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए भी आगामी समय में इसी कुण्ड का उपयोग किया जायेगा।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि नवरात्रि के पूर्व सभी नगरीय क्षेत्रों में मार्गों की मरम्मत कराई जाए। दुर्गा पंडाल स्थल पर रात्रि के समय समिति के दो लड़के आवश्यक रूप से रात्रि विश्राम करें तथा उनकी जानकारी संबंधित पुलिस थाने में नंबर सहित दिया जाए। इसी प्रकार दुर्गा पंडाल स्थल के लिए वैध विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग की अनुमति से लिया जाए। अनूपपुर तथा नगरीय क्षेत्र के तालाबों एवं अन्य जलाशयों में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन ना हो इसकी भी निगरानी अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पंडालों में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुमति से रात्रि 10ः00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जाएगा। इसी प्रकार विजयादशमी समारोह का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका द्वारा समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बैरिकेट्स लगाए जाएंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने कहा कि जिले की समभाव और सद्भाव की सामूहिक परंपरा कायम रखते हुए सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाये। सामान्य शिष्टाचार और नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। जिले के देव स्थलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी जिनमें से एक महिला पुलिसकर्मी भी होंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने नगरों में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि अनूपपुर के बाजार में हैवी वाहन प्रतिबंधित रहेगा। अनूपपुर के थाना चौराहा से देवी मढ़िया तक टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जिससे नागरिकों को आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुलभ हो सके। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की चौकस व्यवस्था रहेगी तथा जिले की सद्भाव परम्परा को कायम रखने के लिए सभी के साथ मिलजुल कर कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहीं कोई अव्यवस्था दिखे, तो नागरिक पुलिस को तत्काल सूचित करें। बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,