जोधपुर11अक्टूबर*जाति विशेष को लेकर आ रही परेसानियो का समाधान हेतू जागरूक अभियान चलेगा
मारवाड़ शेख सैयद मूगल पठान जिला विकास समिति के जिला प्रवक्ता नदिम बक्ष ने बताया की आज समाज के प्रति हर तरफ हो रही जाति विशेष परेसानियो के समाघान के लिए अभियान चलेगा जिला अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया की आज हमारा समाज जो को एक जनरल जाति मे विशेष अपनी पहचान रखता हे सभी शेख सैयद मूगल पठान समाज के लोगो को घर घर जाकर अभियान के तहत समझाया जायेगा की जब भी अपने सरकारी किसी भी पत्र के लिए आवेदन करे तो जिस कोलम मे जाति का प्रमाण होता हे उस जगह पर जाति विशेष लिखे जेसे कोई भी हे जो जिस जाति से जाना जाता हे जेसे शेख सैयद मूगल पठान हे तो उस काँलम मे विशेष तोर ये अवश्य लिखे ताकि भविष्य मे आपको किसी अन्य परेसानियो का सामना नही करना पड़े
बक्ष ने बताया की आज आरक्षण के तहत जनरल जाति के तहत 5 प्रतिशत सरकारी नोकरी मिलती हे ओर अगर जनरल जाति का प्रमाण होने पर 10 प्रतिशत तक छूट के साथ सरकारी नोकरी के लिए आवेदन किया जा सकता हे इसी जाति विशेष परेसानियो को लेकर घर घर जाकर समाज के लोगो को जागरूक करके आने वाले वक्त मे किसी सरकारी दस्तावेज मे जाति काँलम मे अपनी जाति विशेष लिखने के लिए अनुरोघ करके परेसानियो से निजात दिलाने के लिए समझाया जायेगा आज इस विचार मे ये रहे शामिल
उस्ताद हाजी हमीम बक्ष,उस्ताद अ वहीद खान,सिकन्दर खान, रमजान अली पप्पू, फिरोज खान, अ अजीज पठान, अनवर हुसेन, मो रईस,अशरफ पठान, मो जावेद, इरफान पठान, शोएब खान,बिलाल खान, शाबाज खान पार्षद,अकबर जेके, नबी हुसेन, सलीम खान दिनी ऐलान,रईस बक्ष माजिद खान अमजद बक्ष रईस अली, आमीन खान, अ हासीब खान,रिजवान खान,मो साकिर शेख ,मोहसीन शेख ,मो एजाज व सभी पदाधिकारी व सदस्य ने भी अपनी अपनी राय दी
नदीम बक्ष
जिला प्रवक्ता
98293 93471
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें