मथुरा27सितम्बर24*थाना गोविन्दनगर पुलिस ने अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपीआजतक से
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा* के पर्यवेक्षण में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर मथुरा* के निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर मथुरा* के कुशल नेतृत्व में थाना गोविन्द नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.09.2024 समय 19.30 बजे परिक्रमा मार्ग श्री जी कालोनी के तिराहे से करीब 30 कदम श्रीजी कालौनी की तरफ से एक अभियुक्त दानिश उर्फ नबिया पुत्र हनीफ निवासी राधे बाबा टीला के पीछे श्रीजी कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा को एक अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 327/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
दानिश उर्फ नबिया पुत्र हनीफ निवासी राधे बाबा टीला के पीछे श्रीजी कालौनी थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-*
एक अवैध चाकू/छुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान- परिक्रमा मार्ग श्री जी कालोनी के तिराहे से करीब 30 कदम श्रीजी कालौनी की तरफ से, दिनांक 26.09.24 समय करीब 19.30 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का विवरण:-*
मु0अ0सं0 327/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवरण:-*
1.प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
2.उ0नि0 श्री सुरेशचन्द थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
3.है0का0 1170 सुधीर कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
4.का0 1118 विकास बाबू थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट।
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग