पंजाब11अक्टूबर*रेलवे क्वाटर में रहने वाले लोग गंदे सीवरेज के पानी से परेशान
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर रेलवे क्वाटर में रहने वाले कर्मचारी रामप्रसाद ने बताया कि उनके कवार्टर की सीवरेज टूट चुकी है जिसके चलते सीवरेज के गंदे पानी में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने रेलवे विभाग को सीवरेज ठीक करवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र लिखा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कहा कि गंदा पानी जमा होने के कारण सुअरों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। यह सुअर घर में घुस कर गंदगी फैलाते हैं ओर उनका सामान खराब कर देते हैं। उन्होंने मांग की कि इन सुअरों को जहां से निकाला जाये ताकि हम चेन की जिंदगी जी सकें।
फोटो:5, क्वांटरों के आस-पास पसरा पानी दिखाते रामप्रसाद।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान