कानपुर देहात 26 सितंबर 2024 *जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला सैनिक बंधु की हुई बैठक, सुनी गई समस्याएं*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शालिनी उत्तम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमान्डर अंकित सक्सेना (अ0प्रा0) द्वारा सर्वप्रथम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं उपस्थित अधिकारी/पूर्व सैनिक का स्वगत, अभिनन्दन किया गया। बैठक में सैनिक बन्धु की गत बैठक मैं लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। सैनिक बंधुओ के प्रार्थना पत्र, जमीनी विवाद, शस्त्र लाइसेन्स एवं अन्य समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। बैठक में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी द्वारा युद्ध शहीद लांस नायक उदय नारायण कुशवाहा नगर पालिका पुखरायां के ग्राम अहरौली शेख में शहीद स्मारक के निर्माण कराए जाने की कार्यवाही में तेजी लाने की मांग की गई। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया गया कि आप लोगों की समस्या एवं वेलफेयर से सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के साथ सम्बन्धित अधिकारीगण, भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिकों के परिवारीजन आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*