लखनऊ26सितम्बर24*थाना नगराम क्षेत्र में छापेमारी के साथ, विदेशी मदिरा/बियर की दुकानों पर आबकारी ने किया निरीक्षण*।
लखनऊ से विष्णु गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
क्राईम रिपोर्टर लखनऊ/पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लक्ष्मी शंकर बाजपेई द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा और छोटी खेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।
इस दौरान मौके से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब और 380 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किए गए।
आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 के साथ आबकारी सिपाही अजीत पाल सिंह, विजय शंकर, प्रभात कुमार, स्मिता आदि शामिल थे।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दूसरी आबकारी टीमों द्वारा मदिरा/बियर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई गई। इसके साथ ही दुकानों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया और विदेशी मदिरा/बियर की दुकानों के अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को आबकारी दुकानों को नियमानुसार संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस कार्यवाही पर जिला आबकारी अधिकारी ने कहा “क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा।”
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग