औरैया11अक्टूबर*चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में दी तहरीर*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधमपुर बखरिया में विगत दिनों चोरों ने मकान में घुसकर बड़ी मात्रा में सोने चांदी की जेवरात व नकदी पार कर दी। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए गृह स्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधमपुर निवासी संजय कुमार दीक्षित पुत्र राम गोपाल दीक्षित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि विगत 8 अक्टूबर की रात करीब ढाई बजे अज्ञात चोर उसके घर में प्रवेश कर गये, और चोरों ने उसके घर के अंदर बक्सा आदि के ताले तोड़कर उनमें रखें सोने चांदी के जेवरात दो सोने की चेंन , झुमकी , लेडीज अंगूठी , जेंट्स अंगूठी , नाक का फूल , चांदी की 3 जोड़ी तोड़िया , करधनी के अलावा 76 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गये। खटपट की आवाज सुनकर वह जाग गया। तभी उसने चोरों को घर के बाहर जाते हुए देखा। जिसे उसने शक्ल से पहचान लिया। सामने आने पर वह उनकी शिनाख्त कर सकता है। उसने चोरी की सूचना कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी का जायजा लिया। पीड़ित गृह स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*