कानपुर देहात 25 सितंबर 2024*हज-2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अन्तिम तिथि30 सितम्बर है
सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य हज समिति विधान सभा मार्ग, लखनऊ व जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा सूचित किया गया है कि वह वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज-2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 सितम्बर, 2024 से बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2024 कर दी गयी है। उन्होंने ऐसे इच्छुक हज आवेदकों को सूचित किया है कि पर दिनांक 30 सितम्बर, 2024 तक हज आवेदन कर सकते हैं जिनका भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 30 सितम्बर, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी, 2026 तक हो।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार