कानपुर देहात25सितंबर24*जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर मोहम्मदपुर, कानपुर देहात, आदर्श किसान इंटर कॉलेज हॉसेमऊ, कानपुर देहात तथा श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायाँ, कानपुर देहात में एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में काउन्सलर एयर फोर्स, चकेरी के वॉरेंट ऑफिसर अशोक कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना, के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के में भर्ती से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्री कृष्ण औ० इण्टर कालेज मोहम्मदपुर, कानपुर देहात, के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, आदर्श किसान इण्टर कालेज हॉसेमऊ, कानपुर के प्रधानाचार्य इन्द्र भूषण सिंह एवं श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायाँ, कानपुर देहात के प्रधानाचार्य अखिलेश दिवेद्वी एवं कालेज के समस्त स्टाफ तथा सेवायाजन कार्यालय के स्टाफ रामकिशोर उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*