कौशाम्बी24सितम्बर24*नाबालिक बालिका को भगाने वाले युवक को पुलिस ने 14 महीने बाद किया गिरफ्तार*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को 14 महीने पहले बहला फुसलाकर शादी का झांसा देने के नाम पर युवक लेकर फरार हो गया था बालिका के परिवार के लोग बालिका को खोजने और आरोपी को दंड दिलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे लेकिन 14 महीने तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं सकी मंगलवार को संदीपन घाट थाना पुलिस के उप निरीक्षक जयंत गुप्ता ने आरोपी युवक सूर्य नारायण उर्फ सूरज पुत्र लव कुश निवासी पांडेय मऊ थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद अदालत में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..