अनूपपुर 24 सितम्बर 24*भारतीय मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)दिनांक 22/09/2024 को भारतीय मजदूर संघ जिला अनूपपुर तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ,कार्यक्रम का स्थान जिला पंचायत ऑफिस के सामने डाइट भवन में रहा,कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के जय कारो से मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने की सुबह 10:00 बजे तहसील ऑफिस अनूपपुर से बाइक रैली के माध्यम से मजदूर संघ के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में जिला पंचायत के सामने डाइट भवन तक पहुंची तत्पश्चात माँ भारती,भगवान विश्वकर्मा, व राष्ट्र ऋषि दत्ततोपंत ठेंगड़ी जी के माल्यार्पण व ज्योत प्रज्वलन कर अधिवेशन आरंभ किया गया,जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पी.के.नगाइच, व मंडल बिलासपुर के संगठन सचिव प्रॉम्पी कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ अधिवेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर की कार्यकारिणी के गठन के लिए ताराचंद्र जी को चुनाव अधिकारि न्यूक्त किया गया चुनाव उपरांत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर के पदाधिकारीयों की घोषणा की गई, अध्यक्ष- राम कुमार, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, विनय कुमार, अभिषेक कुमार,सचिव राजकमल पटेल, सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह,श्री हरदास , अमित कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, संगठन सचिव थानु राठौर, कार्यालय सचिव मिथिलेश कुमार यादव, कार्य समिति सदस्य क्रमशः संतोष कुमार रजक वकील तिवारी, नोखेलाल, राम दीक्षित,श्री राम प्रसाद महार , शंकर गिरी गोस्वामी, आकाश कहार , दशरथ कोरी
आप सभी भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्त्ता इस वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या संख्या में उपस्थित रहे व ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मजदूर हितों की रक्षा करने वाले संगठन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
More Stories
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*