राजगढ़11अक्टूबर*राजगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* चुनरी यात्रा को लेकर राजग़ढ में विशेष उत्साह व उमंग का माहौल था। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए। 7 मिमी लंबी दूरी तय करने के बाद सिद्धपीठ जालपा माता को पूजन-अर्चना के बाद आस्था की चुनरी अर्पित की गई। इसके लिए हिंदू चेतना मंच द्वारा तैयारियां की गई थी।
चुनरी यात्रा की शुरुआत राजमहल परिसर से कन्या पाद पूजन के साथ की गई। इसके बाद चुनरी यात्रा ब्यावरा नाके पर पहुंची। जहां से खिलचीपुर नाका, कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए 7 किमी लंबी दूरी कर यात्रा सिद्धपीठ जालपा माता मंदिर पर पहुंची। जालपा माता मंदिर पर माता रानी की विशेष पूजन-अर्चना की गई व 1111 मीटर लंबी चुनरी उन्हें अर्पित की गई। खास बात यह है कि यात्रा के लिए 7 किमी दूरी तक कारपेट बिछाया गया था। मातृशक्ति चुनरी थामे हुए बिना चप्पलों के चल रही थी। श्री राधा कृष्ण मंदिर में अतिथियों द्वारा चुनरी पूजन कर की। तत्पश्चात कन्या पूजन किया गया।
रविवार को दोपहर में जैसे ही यात्रा शुरू की गई तो स्वागत करने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। जगह-जगह स्टॉल लगाकर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके अलावा खि़चडी, पानी सहित अलग-अलग सामग्री से स्वागत किया गया।
राजगढ़ रिपोर्टर
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।