मथुरा23सितम्बर24*जनपद में वृक्षारोपण के स्थान पर कुछ भूमाफिया कर रहे धुआँधार वृक्षों का कटान।
मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
मोदी जी ,और योगी जी के निर्देशानुसार एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत ,सभी देश वासियों ने करोडों वृक्ष लगाऐ, लेकिन बिडम्बना देखिये, मथुरा में कुछ भूमाफियाओं ने बिना परमीशन के रात के अधेरै में,दि,18,सितम्बर को,छटीकरा वैष्णो देवी मंदिर के सामने, घने जंगल के हजारों वृक्षों को काट दिया, उनका नर संहार कर दिया, जिसमें हजारों पक्षी ,जीव जन्तु, राष्ट्रीय पक्षी मोर के मारे जाने की सम्भावना है। पूरे जंगल में मोर पंख.यत्र तत्र बिखरे मिले है,पंक्षियों के घौसलें,उनके अंडे नष्ट कर दिए गये,हजारों जीव जन्तु नष्ट हो गयै,जिनका संरक्षण होना पर्यावरण के लिए आवश्यक होता है,लेकिन भूमाफियाओं ने बिना किसी की परवाह न करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उडाते हुए, लालच में हजारों वृक्षों की हत्या कर दी।विशालकाय वृक्ष,धाराशायी कर दिऐ,नीम,पीपल, आम,जामुन, आंवला, अमरुद, करौदा, और भी सैकड़ों प्रजाति के जीवनदायिनी, वृक्षों को काट दिया गया।
प्रशासन की नाक के नीचे इस भीषण ,भीभत्स, अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया,जबकि आज इतनी टेक्नोलॉजी है कि पूरे बडे वृक्ष को अपनी सुविधानुसार कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है,लेकिन भूमाफियाओं ने सारे नियम कानून मानवता, ताक पर रख दी और हजारों वृक्षों को मटियामेट कर दिया, मथुरा मे जिस किसी ने भी यह घटना सुनी वह दुखी हैं हतप्रभ है,आक्रोशित है,विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति मथुरा की जिलाध्यक्ष ऊषा सोलंकी एडवोकेट विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति की जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ने तथा छटीकरा के संत बृह्मानंद जी ने मौके पर जाकर ,जंगल,वृक्षों और पक्षियों की दुर्दशा देखी,अपना आक्रोश और दुख व्यक्त किया, तथा प्रशासन से,सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की,
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*