कौशाम्बी22सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
Lucknow…
मंत्रियों की बैठकों में नहीं बैठेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष.
प्रभारी मंत्री, सरकारी अफसरों की बैठक में नहीं बैठेंगे.
अफसरों के साथ होने वाली बैठक नहीं बैठेंगे.
भाजपा के जिला या महानगर अध्यक्ष मौजूद नहीं रहेंगे.
सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में बैठक करेंगे.
नेताओं और सरकारी अफसर के साथ बैठक करेंगे.
सरकारी बैठकों में मंत्रियों के पदाधिकारी नहीं बैठेंगे.
मंत्रियों के अलग-अलग संगठन पदाधिकारी नहीं बैठेंगे.
सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों की बैठक में दिए थे निर्देश…
[22/09, 7:09 pm] +91 99562 82731: *पत्रकार समाज के लिए होता है सच का आइना–डा नीतू कनौजिया*
*न्यू प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया भब्य स्वागत*
*कौशाम्बी* पत्रकार समाज को सही दिशा तो देता ही है साथ साथ वह सच का आइना भी होता है। उक्त बातें डा. नीतू कनौजिया ने रविवार को न्यू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कही पिछले रविवार को मंझनपुर मुख्यालय में न्यू प्रेस क्लब संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद पर विमलेश कुमार शुक्ला व महामंत्री पद पर सुधीर कश्यप उपाध्यक्ष पद पर सतीश नामदेव, कोषाध्यक्ष पद संजीत सिंह, संगठन मंत्री पद पर दीपू श्रीवास्तव, आय व्यय निरीक्षक में ध्यान सिंह यादव सचिव पद पर अमित शुक्ल विजयी हुए थे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का डा. नीतू कनौजिया द्वारा रविवार को भब्य स्वागत करते हुए जहां उनके उच्चवल भविष्य की कामना किया वहीं उन्हें मिष्ठान के अलावा अंग वस्त्र प पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डा. नीतू कनौजिया ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों की लड़ाई लड़ता है, साथ ही पत्रकार समाज को अपनी कलम की ताकत से नई दिशा भी देता है, यही वजह है कि पत्रकार समाज को सच का आइना कहा जाता है। उन्होंन कहा कि पत्रकारिता सरल कार्य नहीं है मै सभी पत्रकारों को धन्यवाद करती हूं। इस मौके पर सगठन के अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने कहा कि हम सभी पत्रकार समाज के लिए काम करते हैं। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी मौजूद रहे
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
[22/09, 7:13 pm] +91 98391 01290: *सैकड़ों छात्र छात्राओं ने ली विद्यार्थी परिषद की सदस्यता*
*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में मंझनपुर नगर के एक इंटर कॉलेज की आस्था मिश्रा,नैनादेवी, निखत, चांदनी,पिंकी,सिदरा फात्मा, रिया देवी,अंजली यादव,वन्दना,राज तिवारी,सुनील गुप्ता कृष्णा,महबूब,अजीत,शशि,राज कमल अंकित,देवेन्द्र कुमार ,सत्यम यादव, कमल पटेल सहित सैकड़ो विद्यार्थीयों ने 21 सितम्बर को सदस्यता ग्रहण की सदस्यता करा रहे जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह नें कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं ,परिषद जिले भर में तीन सौ पैसठ दिन छात्र हित एवं समाज हित के लिए कार्य करता है
*सुबोध केसरवानी अखंड भारत संदेश समाचार पत्र मंझनपुर कौशाम्बी*
[22/09, 7:28 pm] +91 98391 01290: *विद्यार्थी परिषद ने दिया प्लास्टिक मुक्त का संदेश*
*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक रविवार की तरह 22 सितंबर को भी मंझनपुर के डायट मैदान पार्क की सफाई की, संडे फार मंझनपुर कार्यक्रम के कार्य संयोजक कृष्णा श्रीवास्तव ने बताया कि एसएफडी का मुख्य उद्देश्य जल ,जंगल ,जन, जमीन, जानवरों को संरक्षित करने का है इसी क्रम में प्रत्येक रविवार को विद्यार्थी एक घंटे का अपना समय समाज कार्य में देते हैं।इस दौरान शिवांशु शुक्ला अभिराज सिंह, कृष्णा श्रीवास्तव, कृष विश्वकर्मा ,ऋषि पटेल शिवांशु शुक्ला रूपेश यादव,शनि, अभिषेक, दिव्यांश द्विवदी कमल पटेल अश्वनी सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें
*सुबोध केसरवानी अखंड भारत संदेश समाचार पत्र मंझनपुरकौशाम्बी*
[22/09, 7:37 pm] Anil: *भाभी से मधुर संबंध के चलते महिला की पिटाई कर रहा पति*
*हर्रायपुर कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लोहरा गांव की काजल देवी की शादी विगत तीन वर्ष पूर्व वीरेंद्र पुत्र बाबूलाल के साथ हुई थी।विगत वर्ष से वीरेन्द्र दहेज के रूपए की मांग करने लगा। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है जिसमे वीरेंद्र की भाभी भी उसका सहयोग करती है काजल को कई बार मारपीट चुके हैं रविवार को काजल के पति ने उसे फिर बेरहमी से मारा पीटा जिससे उसके शरीर पर चोट आई है महिला ने मामले की सूचना मायके को दी मायके के लोग जब बेटी के घर पहुंचे तो उन्हें भी मारने पीटने का प्रयास किया गया है मायके के लोगो के साथ उसने थाना पहुँच कर संदीपन घाट थाना प्रभारी से शिकायत की है। काजल के दांपत्य जीवन में विवाद का मूल कारण उसके पति की भाभी है
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[22/09, 7:37 pm] Anil: *पेड़ भी काटा लाठी डंडे से पीटा भी पीड़ित का ही पुलिस ने कर दिया चालान*
*एक बार फिर लकड़ी माफियाओं से थाना पुलिस के रिश्ते हुए उजागर*
*हर्रायपुर कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिद्दीनपुर गौस गांव में रविवार दोपहर हसीन अहमद वा शमीम अहमद पुत्र सगीर अहमद व सगीर अहमद ने लाईक अहमद पुत्र जुल्फिकार के आम के पेड़ को काट कर गिरा दिया और दूसरे पेड़ को काटने में लगे थे जिस पर पेड़ के मालिक लाईक ने देखा की उसका पेड़ काट रहे है। तो उसने इसका विरोध किया तो पेड़ कटवा रहे दबंगो ने उसे गाली गलौज करते हुए उसे लाठी डंडों से मारने पीटने लगे वा बंदूक लेकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया जिसकी सूचना संदीपन घाट थाना प्रभारी को दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शान्ति भंग की कार्यवाही की है। अंधेर तो तब हो गया जब हरा फलदार पेड़ काटा गया पेड़ काटने वाले पर कार्रवाई नहीं हुई पेड़ मलिक को लाठी डंडे से पीटा गया तो हमलावरों पर कार्रवाई नहीं हुई उल्टा मार खाने वाले को ही पुलिस ने चालान कर दिया है जिससे एक बार फिर लकड़ी माफियाओं से थाना पुलिस के रिश्ते उजागर हुए हैं
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[22/09, 8:03 pm] +91 72030 25344: *रोचक कुश्ती देखने के लिए उमड़ी भीड़ चैम्पियन विजेता बने आकाश तिवारी*
*गुलामीपुर कौशाम्बी* हर साल की भांति इस साल भी सिराथू तहसील के गनपा गांव में स्व, फुल लाल तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल इनामी दंगल का आयोजन रविवार को किया गया इस दंगल मैदान में जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भी महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया कई कुश्ती बड़ी रोचक हुई जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही दर्शक दीर्घा में बैठे लोग बार-बार ताली बजाकर पहलवानो का हौसला बढ़ा रहे थे आखरी में कुश्ती चैंपियन का आयोजन झांसी के पहलवान अंकित और बरौली के पहलवान आकाश तिवारी के बीच में जोरदार कुश्ती हुई दोनों पहलवान एक दूसरे से कम नहीं दिखाई पड़ रहे थे अंत मे चैंपियन विजेता आकाश तिवारी बरौली हुए मेला आयोजकों द्वारा विजई पहलवानों को पुरस्कार देकर के उनका हौसला बढ़ाया गया है दंगल कुश्ती मेला आयोजन में आयोजक कमलेश सिंह सेंगर ग्राम प्रधान शिवाकांत मौर्य नवदीप तिवारी रूपेश त्रिपाठी शीतल प्रसाद त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*