July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कूचबिहार21सितम्बर24*फार्म स्कूल का अंतिम प्रशिक्षण दिनहाटा ब्लॉक साहेबगंज में आयोजित किया गया ।

कूचबिहार21सितम्बर24*फार्म स्कूल का अंतिम प्रशिक्षण दिनहाटा ब्लॉक साहेबगंज में आयोजित किया गया ।

कूचबिहार21सितम्बर24*फार्म स्कूल का अंतिम प्रशिक्षण दिनहाटा ब्लॉक साहेबगंज में आयोजित किया गया ।

फार्म स्कूल का अंतिम प्रशिक्षण दिनहाटा ब्लॉक दो नंबर पशु संसाधन विकास विभाग के प्रबंधन के तहत श्रद्धा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के सहयोग से साहेबगंज में आयोजित किया गया ।

रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल: यह कार्य छह प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से किया जाता है। यह फार्म स्कूल आत्मा परियोजना के वित्तीय सहयोग से बनकर तैयार हुआ है। आज के समारोह में ब्लॉक सामूहिक विकास अधिकारी नीतीश तमांग, पंचायत समिति के पशु एवं मत्स्य पालन अधिकारी सुधीर बर्मन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रखंड पशु संसाधन पदाधिकारी शेख समसुद्दीन ने बताया कि आत्मा परियोजना के आर्थिक सहयोग से प्रखंड के पच्चीस महिला एवं पुरुष किसान
“फार्म स्कूल” का शुभारम्भ हुआ, आज अंतिम प्रशिक्षण था। प्रत्येक प्रशिक्षण में पशुपालन के विभिन्न पहलुओं पर इन बैठकों में विस्तार से चर्चा की जाती है। ऐसी पहल इसलिए की जाती है ताकि किसान खेती के साथ-साथ पशु पालन कर अतिरिक्त पैसा कमा सकें। सामूहिक विकास पदाधिकारी नीतीश तमांग ने कहा कि प्रखंड के किसानों के आर्थिक विकास के उद्देश्य से प्रशासन हमेशा सहयोग कर रहा है. किसानों को प्रशिक्षण और इनपुट वितरण के माध्यम से भी नियमित रूप से समर्थन दिया जाता है। भविष्य में ब्लॉक क्षेत्र के सीमांत किसानों को वित्तीय विकास के उद्देश्य से और अधिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.