मऊरानीपुर21सितंबर24*अखिल भारतीय लोकगीत व लोकनृत्य का आयोजन जलविहार महोत्सव परंपरा को जीवंत रखने की सीख देता है
झांसी। रानीपुर– नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित मेला जलविहार महोत्सव में रात्रि के समय अखिल भारतीय लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें जयसिंह राजा एंड पार्टी के द्वारा लोकगीत गायकों एवं लोक नृत्यांगनाओं ने बुंदेली लोकगीत सुनाये। लोकगीत कार्यक्रम का उद्घाटन कुं. बादशाह सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा झांसी विधायक रवि शर्मा के सुपुत्र परनताप शर्मा ने फीता काट कर किया। आगंतुक अतिथि पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, वरिष्ठ भाजपाई डॉक्टर बीपी सिंह परिहार, जिला महामंत्री अरुण सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष सुधीर बाजा, चेयरमैन मीना अयोध्या प्रसाद खरका आदि का कार्यक्रम संयोजक पार्षद दीपक अहिरवार, कमलदीप राय, तेज सिंह सेन, वीणा सिरधर ने पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि कुं. बादशाह सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मेला जलविहार बुंदेलखंड की प्राचीन परंपरा है तथा सैकड़ो वर्षों से अनवरत रूप से यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। मेला जलविहार पर यहां प्रतिवर्ष अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जो एकता व भाईचारा का संदेश देता है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए इससे स्नेह एवं सौहार्द बढ़ता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती बंदना ” तेरे चरणों में सिर है मेरा, मुझे ज्ञान दे मां- मुझे ज्ञान दे मां” से शुरू हुआ। तत्पश्चात जयसिंह राजा के द्वारा गाया गीत “एक बरस के बाद आई है आज खुशी की बेला- पूरे भारत में प्रसिद्ध है रानीपुर का मेला” सुनाया जिसे दर्शकों ने सराहा। महिला गायक डोली राजपूत के द्वारा गया गीत “आई हूं तेरे दुअरियां-मां खोलो ज्ञान की किवरियां” व छैला बोलो न रसीले बैन-उमरिया सोला की” प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया तथा तालियां बजाई। लोकगीत में नैना, मिनी, सपना, पुष्पा आदि ने शानदार गीत प्रस्तुत किये। लोकगीत एवं लोक नृत्य का कार्यक्रम पूरी रात्रि भर चलता रहा। संचालन हिमांशु राय ने किया। इस अवसर पर पार्षद मणीन्द्र राय, आशीष राय, सुनील राय, हरचरन खरका, हरिश्चंद्र खरका, बृजलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*