September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या20सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली के क्षेत्र के ग्राम जमुनियामऊ मे गुरुवार को 14 वर्षीय बालक की करेंट लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल आयु 14 वर्ष अपने घर के निकट खेल रहा था। इसी दौरान बिजली के खंबे के चपेट मे आने से बच्चे को करेंट लग गया।जब तक लोगों का ध्यान उसकी तरफ जाता मौके पर ही उसकी मौत हो गई।गांव के लोगों ने उसे सीएससी पहुंचाया जहाँ डाक्टर ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया। हीरालाल के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है उसकी मां विकलांग है।पूरे गांव मे शौक की लहर छाई हुई है।सूचना पर चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा

शासन प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री न उपलब्ध कराने का लगाया आरोप

भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस नेता तथा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने गुरुवार को रूदौली तहसील के करीब एक दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिल कर उनका दुख दर्द जाना।
कांग्रेस नेता ने महंगू का पुरवा,सड़री,पसैया,अब्बुपुर,कैथी,पसता, मुजेहना,सल्लापुर, सराय नासिर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया।इसके अलावा कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला बाढ़ प्रभावित तीन कैम्पों में भी जाकर पीड़ितों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि लगभग तीन सौ ऐसे परिवारों को न तो राहत सामग्री मिली है न ही उनके पशुओं को चारा मिला है।कांग्रेस नेता ने बताया कि इन परिवारों के पास राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी भी नहीं पहुंचा।इन पीड़ित परिवारों की काफी दयनीय स्थिति तो है ही इसके अलावा इनके जानवरों को भी पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं दिया गया है।जो दिया भी गया है वह ऊंट के मुंह में जीरा समान है।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने बताया कि भाजपा के नेता सिर्फ हवा हवाई बातें करते हैं उनकी न तो बाढ़ प्रभावित लोगों के बारे में कोई चिंता हैं न तो सरकार से कुछ मदद दिला पाते हैं।दयानन्द शुक्ला ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि जिन गांवों में लोग भूखें हैं वहां तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाय जिन लोगों के खेतों का नुकशान हुआ है उनको पर्याय मुआवजा दिया जाय।कांग्रेस नेता ने बाढ़ कैम्पों से ही एस डी एम से फोन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।इस पर एस डी एम प्रवीण यादव ने बताया कि वह सी एम के कार्यक्रम में हैं वहां से आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।श्री शुक्ला ने ग्राम हयात नगर पहुंच कर गया जगन्नाथपुरी की यात्रा पर जा रहे मेंड़ई महाराज से मुलाकात की।कांग्रेस नेता के साथ जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला,सुरेश चन्द तिवारी,राम आशीष तिवारी,नदीम खाँ,सेराय नासिर के प्रधान महमूद अहमद,नंन्हे ,केशव प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित थे।

लखनऊ की ओर जा रहा ट्राला ने अनियंत्रित होकर रोड क्रास कर बस्ती जा रही कार में मारी टक्कर

दो महिला व तीन पुरूष व आठ माह का बच्चा सहित 6 की हालत गम्भीर दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला व एक आठ माह का बच्चा सहित 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया।सीएचसी के डाक्टरों ने घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर गांव के मोड़ के पास बुधवार की बीती रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे लखनऊ से बस्ती जा जारही स्विफ्ट डिज़ायर कार में अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रास कर डिवाइडर पार कर कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमे कार सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए उसके अलावा एक आठ माह का बच्चा भी आंशिक रूप से घायल हो गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों का0 ताहिर खान, रजत कुमार के साथ पहुंचकर कार से निकालकर सभी घायलों को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए तत्काल निजी वाहनों से सीएचसी रुदौली पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने सभी घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।इस सम्बन्ध भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार की बीती रात साढ़े नौ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रहा ट्राला संख्या आरजे 32 जीडी1607 अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग का डिवाइडर क्रास कर भेलसर गांव के मोड़ के पास लखनऊ से बस्ती जा रही कार संख्या यूपी 32 जीवी 7539 में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें किस्मतुल निशा पत्नी सरफराज अहमद अर्गलाखां कुचेरा बाजार थाना कलवारी जिला बस्ती,हफ़ीज़ उल्ल्लाह पुत्र मुश्ताक अहमद,नुरुल हुदा पुत्र मुनव्वर हुसैन नगर बाज़ार थाना नगर जिला बस्ती,मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद जुबेर व हुदेजा खातून पत्नी हफ़ीज़ अल्लाह थाना कलवारी जिला बस्ती गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने सभी पांचों घायलों का प्रथम उपचार कर दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इसके अलावा दुर्घटना में एक आठ माह का बच्चा भी घायल हुआ है सभी घायलों के परिजनों को रात में ही सूचित कर दिया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है दोनो वाहन पुलिस के कब्जे में हैं।

ब्रेकिंग

अयोध्या

27 सितंबर को कारसेवक पुरम मे श्रद्धेय अशोक सिंहल की 98 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अशोक सिंहल फाउण्डेशन द्वारा चतुर्थ निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा आयोजन।शिविर में असहाय दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ पैर, कैलिपर, तिपहिया- साईकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा व्हीलचेयर आदि निःशुल्क किया जाएगा वितरण। अयोध्या जनपद एवं पास पड़ोस के जिलों के दिव्यांग,माता बहनो की सेवा के लिए पिछले तीन वर्षों में 3000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से निःशुल्क रक्त, ECG, BP एवं मधुमेह की जाँच भी की जाएगी तथा फिजिशियन चिकित्सकों का एक दल भी 5 दिन तक यहाँ सेवा देगा। अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के माध्यम से शिविर में निःशुल्क नेत्रों की जाँच कर उनको चश्मे भी किए जाएगे वितरित।अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद और भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उपकरण वितरित शिविर का होगा आयोजन।कारसेवक पुरम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव/ विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने दी जानकारी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.