रायबरेली20सितम्बर24*पंचतत्व में विलीन हुए खरहरा के महंत अश्वनी दास जी महाराज।
रायबरेली से पवन कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र की सुविख्यात रामबाग खरहरा कुटी के महंत अश्वनी दास जी महाराज का बीती रात बीमारी के चलते एक निजी अस्पताल में ब्रह्मलीन हो गए । निधन की सूचना मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तो वहीं हजारों की संख्या में लोगों ने रामबाग खरहरा कुटी पहुंचकर अश्वनी दास जी महाराज के अंतिम संस्कार में शामिल होकर नम आंखों से विदाई दी।
आपको बता दे की तहसील क्षेत्र के खरहरा गांव में स्थित रामबाग खरहरा कूटी क्षेत्र सहित जनपद सहित प्रदेश में सुविख्यात कुटी के नाम से प्रचलित है। जिस पर महंत का कार्य अश्वनी दास जी महाराज विगत कई वर्षों से कर रहे थे तथा महंत के पद पर विराजमान थे प्रत्येक वर्ष में दो बार विशाल भंडारे का आयोजन भी महंत द्वारा किया जाता था। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते थे। आस्था के प्रतीक रामबाग खरहरा कूटी में अश्वनी दास जी महाराज आने वाले फरियादों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने का भी भरसक प्रयास करते थे। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में भी आस्था व्याप्त थी बीते एक सप्ताह पूर्व महंत अश्वनीदास जी महाराज का स्वास्थ्य खराब हो गया और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीती रात 9:00 बजे महंत अश्वनी दास जी महाराज ने निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली जैसे ही गांव सहित क्षेत्र वासियों को महंत के मृत्यु लोक पहुंच जाने की खबर हुई क्षेत्र सहित पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई और जैसे ही रात में महंत का शव खरहरा कुटी आया हजारों की संख्या में भक्त गण पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा लोगों में महंत के प्रति भारी शोक संवेदना भी देखी गई।
इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में विधायक श्याम सुंदर भारती, हरी लाल गुप्ता, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, कांग्रेस नेता सुशील पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, रिंकू चौधरी, संत कुमार चौधरी, हरिकरन सिंह उर्फ गुड्डू, अनुराग चौधरी, मोनू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सजीवन यादव, राजेश यादव, शिव प्रसाद यादव, जगमोहन यादव, जंगू यादव, अरुण यादव, रामकुमार यादव, राम प्रताप यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*