कूचबिहार19सितम्बर24*दिनहाटा आपन गढ़े में बाल बचाओ जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
जिला स्वास्थ्य विभाग और तंबाकू विभाग द्वारा दिनहाटा अपन हॉल घर्रे में सुरक्षित बाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में दिनहाटा नगरपालिका चेयरमैन गौरीशंकर माहेश्वरी, दिनहाटा अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत मंडल समेत दिनहाटा सिटी सेंटर स्कूल के शिक्षक शिक्षकन उपस्थित थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं मौजूद हैं. मूल रूप से उनका कार्यक्रम सेव चाइल्ड संदर्भ के बारे में है। कार्यक्रम में बोलते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत मंडल ने कहा कि लड़कियों की संख्या में कमी के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। इसलिए सभी को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने टिप्पणी की कि डिजिटल तरीकों के प्रभाव में विभिन्न परीक्षणों के माध्यम से भ्रूण का निदान करने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए इस भ्रूण की सतर्कता एवं जागरूकता के साथ निगरानी करना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है। यदि कोई निदान के माध्यम से कन्या को नष्ट करने का प्रयास करता है तो उसे कानून के दायरे में लाने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने इस भाषण के माध्यम से समाज से विनम्रतापूर्वक आह्वान किया कि बच्चियां बड़ी होकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करें। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष गौरीशंकर महेश्वरी ने कहा कि एक तरफ मुझे बेटी का पिता होने पर गर्व है. तम्बाकू अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू सेवन से परहेज करने का भी आह्वान किया। इसी प्रकार उन्होंने बालिका वंश को बढ़ाने के लिए जागरूकता के साथ समाज को जागरूक करने का भी संदेश दिया।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।