पंजाब 18 सितम्बर 2024* गांव सप्पांवाली में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अबोहर, 18 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर के सप्पांवाली में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में छप्पड के निकट मिला, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव का करीब 18 साल का युवक हरप्रीत उर्फ सन्नी पुत्र मोहन लाल की मां व अन्य परिजनो ने बताया कि उनका बेटा देहाडी मजदूरी करता था गांव के ही कुछ युवक अक्सर उसे अपने साथ ले जाते थे और उसे जबरन नशा करने को कहते थे लेकिन वह उन्हें मना कर देता था। मां ने बताया कि कल शाम भी सन्नी देहाड़ी करके घर आया और मजदूरी के पैसे उसे देकर खाना बनाकर भी दिया। इतने में ही वह यह कहकर घर से चला गया कि अभी दो मिंट में वापिस आ रहा है लेकिन वापिस नहीं आया। सुबह के समय कुछ युवक घर आए जिन्होंनें सन्नी का शव गावं के छप्पड़ के निकट पड़ा होने की सूचना दी। सन्नी के परिजनों ने उक्त युवकों पर उसे घर से ले जाकर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए हैं। वहीं सूचना मिलते ही बल्लूआना हल्के के डीएसपी और एसएचओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचें और घटना का जायजा लेते हुए शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। मृतक सन्नी 2 भाईयों में सबसे छोटा था। इधर एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि आज सुबह जेसे ही उनहें सूचना मिली तो वे पूरी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और जांच पडताल शुरू कर दी, उन्होनें बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं जिन युवकों के बारे में वे बता रहे हैं उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
फोटो: जांच करती पुलिस, मृतक युवक
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी