रोहतास17सितम्बर24*बड़े शिद्दत के साथ। जश्ने ईद मिलादुन्नबी डेहरी में अमन का पैगाम देते हुए मनाया गया*
*हजरत मोहम्मद साहब की मनाई गई जन्मोत्सव*
हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाईश के मुबारक मौक़े पर इंडियन मुस्लिम यूथ कमिटी ने मनाया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी,इस दौरान स्टेशन रोड के
इंडियन मुस्लिम यूथ कमिटी के नवयुवकों ने स्टेशन रोड मस्जिद पर पूरी शिद्दत से आम आवाम और जुलूस-ए-मुहम्मदी के जलसे में शामिल यूवाओ,बच्चों के बीच शिरनी तक्सीम
(प्रसाद वितरण) किया गया
स्थानीय सामाजिक संगठन अभिनव कला संगम के सचिव नंदन कुमार ने बताया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर वर्ष पूरी निष्ठा के साथ मनाया जाता है जहां डेहरी स्टेशन रोड स्थित मस्जिद की ओर से इंडियन मुस्लिम यूथ कमिटी के नौजवानों के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनव कला संगम के पदाधिकारीगण बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए सामाजिक सौहार्द की मिसाल बनी इंडियन मुस्लिम यूथ कमिटी को अभिनव कला संगम ने साधुवाद दिया इस दौरान
अभिनव कला संगम के पदाधिकारी की ओर से निर्देशक संजय सिंह वाला(अध्यक्ष) मोहम्मद वारिस अली (उपाध्यक्ष) संतोष सिंह उप सचिव मोहम्मद शादाब सिद्दीकी
प्रेम प्रकाश पि पी ,कलाम हाशमी सहित इंडियन मुस्लिम यूथ कमिटी की ओर से
अध्यक्ष सद्दाम इदरिसी
सचिव गुलाम सरवर (सिब्लू)
कोषाध्यक्ष रियाज़ आलम
बद्रे आलम, गुलाम मोयूनिद्दीन, शफीक़,कल्लू हाशमी,शशी हाशमी उपस्थित रहे!
—————————————-
*कामयाब मिल्लत कमेटी के सदर पीर मोहम्मद राईन की ओर से बड़े शिद्दत और मिल्लत से निकाली गई ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस*
कामयाब मिलत कमेटी के नौजवान मोहम्मद राजू, दिलशाद राईन, मुख्तार, गुड्डू अंसारी मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद सरवर सालू, टिंकू अन्य नौजवान जुलूस में मौजूद रहे।
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक ✍️*
More Stories
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*