इटावा16सितम्बर24*वंदे भारत के आगे गिरीं भाजपा विधायक:*
इटावा में हरी झंडी दिखाते समय हादसा; आगरा से वाराणसी जा रही नई ट्रेन
~~~~~~~~~~~
आगरा कैंट से वाराणसी के लिए सोमवार को 4.16 बजे वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई। रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हरी झंडी दिखाई। टूंडला के बाद ट्रेन इटावा पहुंची। यहां ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा विधायक सरिता भदौरिया प्लेटफार्म पर आईं। अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन के सामने गिर गईं। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। इससे हादसा टल गया। अब ट्रेन कानपुर से रवाना हो चुकी है। यह 7 घंटे में सफर पूरा करेगी।
पहले दिन ट्रेन में 200 स्कूली बच्चों समेत 800 यात्री फ्री में सफर कर रहे हैं। हर कोच फुल है। 200 यात्री खड़े होकर सफर रहे हैं। ट्रेन 108 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ रही है। ट्रेन से ताजमहल का अद्भुत नजारा भी दिखा।
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा- रेलवे बोर्ड ने आगरा कैंट-वाराणसी-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन का नंबर जारी कर दिया है। आगरा कैंट से वाराणसी जाने वाली ट्रेन का नंबर 20175 है। वाराणसी से लौटने वाली ट्रेन का नंबर 20176 है। अब यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकेंगे। ट्रेन कब से रेगुलर चलाई जाएगी? इस सवाल के जवाब में प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा- अभी रेलवे बोर्ड की ओर से डेट घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है, जल्द ही ट्रेन को रेगुलर चलाया जाएगा।
प्रदेश में अभी तक 8 वंदे भारत चल रही थीं। आगरा-वाराणसी ट्रेन चलने से संख्या 9 हो गई। इसके बाद यूपी ने तमिलनाडु और कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों राज्यों में 8-8 ट्रेनें चल रही हैं।
साभार
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*