January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 16 सितम्बर 2024* 800 ग्राम अफीम सहित काबू किए गए युवकों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 16 सितम्बर 2024* 800 ग्राम अफीम सहित काबू किए गए युवकों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 16 सितम्बर 2024* 800 ग्राम अफीम सहित काबू किए गए युवकों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): अबोहर के सीआईए स्टाफ ने 800 ग्राम अफीम सहित काबू गए दो युवकों पवन कुमार पुत्र साहब राम, राज करण पुत्र हरीचंद वासी केराखेड़ा सदर थाना अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी रूपिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर मिलख राज व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त पश्चिम विहार की तरफ जा रही थी कि सामने से आ रहे दो युवकों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो दोनों से 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान पवन कुमार पुत्र साहब राम, राज करण पुत्र हरीचंद वासी केराखेड़ा सदर थाना अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया था।
फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आारोपी।