कानपुर देहात 14 सितंबर 2024*उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन हुआ
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 14.09.2024 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विभिन्न न्यायालयों व कार्यालयों में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा अपने न्यायालय में वादों को सुनकर निस्तारण किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व व न्यायिक द्वारा अपने-अपने न्यायालय वादों का निस्तारण किया गया। विभिन्न तहसीलों में भी में लोक अदालत के अंतर्गत वादों को सुनकर निस्तारित किया गया। जनपद के विभिन्न न्यायलयों में 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, 33/39 सीआरपीसी, 116 यूपीआरसी, जनहित गारंटी अधिनियम, 176 रा०सं०, 2006, 229बी0 जेडएएलआरएक्ट आदि के अतिरिक्त जनहित गारंटी अधिनियम, न्यायालय तहसीलदार, न्या० नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अविवादित वरासत/प्री लिटीग्रेशन, रजिस्ट्रार कानूनगो उदहरण खतौनी, बैंक,परिवहन अन्य प्रकरण के अंतर्गत कुल 15362 वादों का निस्तारण किया गया।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर