रायबरेली14सितम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में मनाया गया हिंदी दिवस एवं प्राथमिक उपचार दिवस
महराजगंज/रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में हिंदी दिवस व साथ ही विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में शिक्षक आदित्य मौर्य द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया तथा छात्र राजवीर सिंह द्वारा हिंदी के महत्व को बताया गया। शिक्षा, वैभवी, तेजस्वी छात्राओ द्वारा दोहे प्रस्तुत किए गये।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 14 सितंबर को देश हिंदी दिवस मना रहा है दरअसल 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था ऐसे में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह दिन हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाना तय किया। 14 सितंबर 1953 को पहला आधिकारिक हिंदी दिवस मनाया गया|आज का दिन पूरे देश को एक रखने वाली भाषा हिंदी को समर्पित है सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश भारत में हिंदी दिवस के दिन की अहमियत बहुत ज्यादा है। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
पंजाब09जनवरी25*एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ‘डीजीपी कोमोडेशन डिस्क अवार्डÓ से सम्मानित
पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग