ब्रेकिंग
अयोध्या13सितम्बर24*रघुनंदन स्वीट एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।
जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव (छोटू) ने फीता काट कर किया रेस्टोरेंट का शुभारंभ।प्रोपराइटर वीरेंद्र जयसवाल (लाली) ने अतिथियों का किया स्वागत।इस रघुनंदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में शुद्ध देसी घी का लड्डू और स्वादिष्ट भोजन की रहेगी व्यवस्था। रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ रहेगा उपलब्ध। अयोध्याधाम के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पानी की टंकी के पास खोला गया रघुनंदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट।इस मौके पर जितेंद्र जायसवाल, सत्यम जायसवाल,वीरेंद्र यादव, रोहित शुक्ला,हनी यादव अभिषेक सिंह, रोहित शुक्ला,कुबेर सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, विशाल जायसवाल, आदि सम्मानित लोग रहे मौजूद।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*