अयोध्या13सितम्बर24*राम जन्मभूमि में सफाई करने वाली लड़की से 3 लोगों ने गैंगरेप किया।
Ayodhya: अयोध्या में राम जन्मभूमि में सफाई करने वाली लड़की से 3 लोगों ने गैंगरेप किया। लड़की ने किडनैप करने और अलग-अलग लोकेशन पर रखने के आरोप लगाए हैं। लड़की बीए की छात्रा है।
रेप की घटना 16 अगस्त की है। पीड़िता ने 5 और लोगों पर छेड़खानी करने के आरोप भी लगाए हैं। अयोध्या कैंट थाने की पुलिस ने 2 सितंबर को FIR दर्ज की है। 2 लड़कों की पहचान हुई है, उनकी अरेस्टिंग की गई है।
लड़की ने कहा- मुझे धोखे से ले गए, फिर संबंध बनाए लड़की ने जो तहरीर कैंट पुलिस को सौंपी है, उसके मुताबिक सहादतगंज में रहने वाले वंश चौधरी को वह 4 साल से जानती थी। 6 अगस्त को वंश ने सोहावल से छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल पर छोड़ दिया। इसके बाद 16 अगस्त को वंश, शारिक और विनय ने मुझे घूमने चलने के लिए कहा। चूंकि मैं वंश को पहले से जानती थी, इसलिए साथ चली गई। हम लोग गोकुल गेस्ट हाउस, अंगूरी बाग पहुंचे। वह वंश चौधरी, शारिक और विनय ने मेरे साथ रेप किया। फिर मुझे धमकी देकर जाने को कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैं डर गई। मैं घर पहुंची, मेरे पास फिर वंश का फोन आया। उसने अपनी गलती मानते हुए मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैं चली गई। वह लोग गैराज बनवीरपुर लेकर गए। वहां पर विवाद होने के बाद एक बार फिर वंश चौधरी ने मेरे साथ रेप किया। विनय वही पर मौजूद था। उन दोनों का एक और दोस्त शिवा ने मेरे साथ छेड़खानी की। वो नशे की हालत में था।
इसके बाद वंश चौधरी और शिवा अपने घर चले गए। मुझे विनय के साथ वहीं पर छोड़ दिया। विनय ने अपने साथ मुझे बंधक रखा। फिर 18 अगस्त को सुबह 11 बजे मुझे देवकाली बाईपास पर छोड़ दिया। मैं डरी हुई थी। सफाई के काम पर वापस लौट आई। इसके बाद इन लोगों ने दबाव बनाकर मुझे 22 और 23 की रात में अपने साथ रखा। मेरे साथ संबंध बनाए। 25 अगस्त को सुबह 4 बजे उदित, वंश चौधरी, विनय मुझे अपने साथ राम जन्मभूमि ले जाने के बहाने लेकर गए। कार में छेड़खानी करने लगे। इस चक्कर में महोबरा चौराहा पर कार डिवाइडर से टकरा गई। मुझे सिर और पैर में चोट आई। फिर उन लोगों ने मुझे नाका पर छोड़ दिया।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर