अनूपपुर10सितम्बर24*थाना रामनगर द्वारा नाबालिग बच्चो के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर नाबालिम बच्चो के परिजनो के विरूद्ध की गई कार्यवाही
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 10 सितंबर गणेश चतुर्थी/मिलाद-उन-नबी त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु थाना परिषर में विगत दिवस शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा क्षेत्र में नाबालिग बालको द्वारा लापरवाही पूर्वक मोटर सायकल चलाने का जिक्र आया जिस सम्बंध में दिनांक 09.09.2024 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने एवं यातायात जागरूकता के तहत भगत सिंह चौक राजनगर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग बालको द्वारा वाहन चलाते पाये जाने एवं यातायात नियमो का पालन करना नहीं पाये जाने पर नाबालिग बालकों के परिजनों के विरूद्ध कुल 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 6800 रूपये समन शुल्क वसूला गया। नाबालिग बालको एवं उनके परिजनों को भविष्य में अनाधिकृत रूप से अपने नाबालिग बच्चों व बिना लायसेन्सधारी को वाहन नहीं चलाने देने एवं सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करने हेतु विधिवत समझाईस एवं दूसरों को भी पालन कराने के लिये जागरूक करने की समझाईस दी गई।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मचारीयों का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*