कौशाम्बी10सितम्बर24*राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का कौशांबी में कई जगह किया गया स्वागत*
*अझुवा कौशांबी* नव गठित राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का कई जगह स्वागत कार्यक्रम लगा है सर्वप्रथम सुनीता सैनी ने परिजनों संग शीतला माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य के आवास कार्यालय में जाकर भेंट की है ,उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक आवास सिराथू में परिजनों से मिलकर डिप्टी सीएम की माता जी का आशीर्वाद लिया है।उनका कार्यक्रम नगर पंचायत अझुवा अध्यक्ष के आवास पर लगा जहां नगर पंचायत की चेयर मैन शांती देवी कुशवाहा,नगर के सभासदों और सम्मानित नगर वासियों ने उनका बुके देकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने की बधाई दी है।कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया सुनीता सैनी रामपुर जिले की स्वार से हैं इनका कौशांबी से गहरा नाता है धुमाई ग्राम सभा के मुराइन का पुरवा में रिश्ते का ननिहाल है जहां वह बचपन से आती जाती हैं ।इस दौरान शिव प्रताप मौर्य,रंजीत केसरवानी(दराना),व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश केसर वानी , जयदेव केसरवानी,नीरज केसरवानी,रमेश केसरवानी,बड़ेलाल केसरवानी पप्पू गौतम,अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा कौशांबी अध्यक्ष अमृत लाल मौर्य,सोनू अग्रहरी,सुभाष मौर्य,सचिन मौर्य ,उमेश मौर्य,पवन मौर्य ,प्रेम जायसवाल,बबलू मौर्य, करन सिंह सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।शिव प्रताप मौर्य ने अपने आवास में सुनीता सैनी का परिजनों संग स्वागत कर राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने पर बधाई दी है।
More Stories
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*