वाराणसी10सितम्बर24*टैबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज गाजीपुर एवं राजकीय पालीटेक्निक कुरु पिंडरा वाराणसी मे छात्र और छत्राओं को टैबलेट का कार्यक्रम की आरोजन.किष गया जिसमें गाजीपुर राज्यसभा सांसद डा संगीता। बलवन्त मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थीं उन्होने टैबलेट वितरण किया।इसके बाद छात्र व छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि ” उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत, राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दिए जा रहे है, यह योजना 5 सालों के लिए संचालित की जाएगी।
इस योजना के तहत, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल, और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दिए जाएंगे पहले चरण में इस योजना का लाभ करीब 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा योजना के तहत, युवाओं को मुफ़्त डिजिटल एक्सेस भी मिलेगा योजना के तहत मिलने वाले टैबलेट और स्मार्टफ़ोन से छात्र पढ़ाई कर सकेंगे और शिक्षा संबधी समस्या का समाधान कर सकेगे।^
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*