लखनऊ10सितम्बर24*मोहनलालगंज में भव्य मेहराब प्रवेश द्वार के पुनर्निर्माण की मांग।
लखनऊ मोहनलालगंज से सन्दीप गुप्ता यूपीआजतक
मोहनलालगंज, लखनऊ। लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के सपा सांसद आर.के. चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के अधिशासी अधिकारी को एक पत्र भेजकर मोहनलालगंज कस्बा में दोनों छोर पर विशाल भव्य मेहराब प्रवेश द्वारों के पुनर्निर्माण की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व विधायक श्री अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बताया है कि इन ऐतिहासिक मेहराबों को राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान तोड़ा गया था, लेकिन इसे फिर से बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ है। और कस्बा स्थित नवजीवन इंटर कालेज के निकट अर्धनिर्मित अवस्था में ही छोड़ दिया गया था। कस्बा मोहनलालगंज को मुख्य ऐतिहासिक पहचान देने वाले मेहराब प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण कराने के लिए पिछले काफी दिनों से क्षेत्रवासियों की मांग रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सांसद ने अनुरोध किया है कि इन मेहराबों का पुनर्निर्माण जनहित में प्राथमिकता से किया जाए।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*