कूचबिहार09सितम्बर24*अचानक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गर्दन पर पीले चाकू से वार कर दिया
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
घटना दिनहाटा बलरामपुर रोड गढ़ के माथा इलाके में हुई। घटना के विवरण के अनुसार सुजन सरकार अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी समय उसका दोस्त लक्ष्मीकांत सरकार आया और उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. सुजन सरकार ने आत्मरक्षा के लिए हुंकार भरी। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर आ गए। निवासियों ने सुजन सरकार को मौके से बचाया और दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले गए। फिलहाल सुजन का इलाज दिनहाटा अस्पताल में चल रहा है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर पाकर दिनहाटा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची. बताया जाता है कि दिनहाटा थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों दोस्तों के बीच अचानक ऐसी घटना क्यों घटी.
More Stories
दिल्ली30दिसम्बर24*IPS वितुल कुमार बने CRPF के नए महानिदेशक,
पटना30दिसम्बर24*बीपीएससी छात्रों का बिहार बंद-चक्काजाम, पटना से दरभंगा और आरा तक दिख रहा असर।*
दिल्ली30दिसम्बर24*जामिया-दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट कोर्स में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की तैयारी