अनूपपुर 09 सितम्बर 24*देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024 के लिए अधिक से अधिक वोट देने की मुहिम शुरू
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)9 सितम्बर 2024/ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रव्यापी पहल, “देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024” की प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर आरंभ की गई है। इस अभियान के अंतर्गत आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, विरासत, प्रकृति और वन्य जीवन एवं अन्य सहित सर्वश्रेष्ठ पर्यटक आकर्षणों पर पर्यटकों के पसंद स्थल पर वोटिंग की जाना है। प्रत्येक श्रेणी में तीन स्थलों का चयन किया जाना है। नागरिको को श्रेणी अनुसार अपनी पसंद के पर्यटन स्थल का चयन करने की सुविधा वोटिंग के आधार पर उपलब्ध कराई गई है। इस अभियान में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सहभागिता और मप्र के पर्यटन स्थलों को टॉप-10 में लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहें हैं। इस संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे विभिन्न श्रेणियों में नर्मदा मंदिर अमरकंटक, अनूपपुर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, उज्जैन, ओंकारेश्वर-ममलेश्वर मंदिर, खंडवा, सलकनपुर मंदिर, सीहोर, कंदरिया महादेव मंदिर, छतरपुर, ग्वालियर किला, ग्वालियर, साँची स्तूप एवं संग्रहालय, रायसेन, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, उमरिया, कान्हा टाइगर रिजर्व, बालाघाट, पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सिवनी, बेतवा नदी (रिवर राफ्टिंग), निवाड़ी, जल महोत्सव, हनुवंतिया, खंडवा, लाडपुरा खास, ओरछा, निवाड़ी, गांधीसागर महोत्सव, मंदसौर को प्रमुखता से वोट करें। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना है। मध्य प्रदेश के निवासी को लकी ड्रा में चुना जाता है तो टूरिज्म बोर्ड की ओर से चार दिन-पांच रात का एक बंपर पैकेज उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
देखो अपना देश अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय पर्यटन स्थल को विश्व स्तर के पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करना है। इस अभियान को सार्वजनिक रूप से भागीदारी हेतु समस्त नागरिकों के लिये सुविधाजनक बनाने के लिए MyGov प्लेटफ़ॉर्म पर माइक्रोसाइट विकसित किया गया है, जो नागरिकों को उपरोक्त श्रेणियों में अपने पसंदीदा पर्यटन स्थानों को लिए वोट करने की सुविधा प्रदान करता है। यह पोर्टल 15 सितंबर, 2024 तक ओपन है। इस अभियान में वोटिंग करने वाले नागरिकों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से मध्यप्रदेश के किसी एक पर्यटन स्थल पर यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जावेगा। साथ ही अभियान में वोटिंग हेतु प्रमाण-पत्र भी ऑनलाईन उपलब्ध कराया जाएगा।पंजीयन और वोटिंग के दौरान तकनीकी सहायता के लिए पर्यटन प्रबंधक अनूपपुर के मोबाइल नंबर 8085770275 पर संपर्क किया जा सकता है। देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024 में वोट करने के लिए https://innovateindia.mygov.in/dekho-apna-desh/dad-attraction-selection/ पर क्लिक करें।
More Stories
पंजाब09जनवरी25*एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ‘डीजीपी कोमोडेशन डिस्क अवार्डÓ से सम्मानित
पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग