अनूपपुर 09 सितम्बर 24*जिला चिकित्सालय में ओपीडी व्यवस्था तथा मरीजों को एम्बुलेंस की सुलभ व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने दिए निर्देश
जिले के हैण्डीक्राफ्ट एवं गोंड पेंटिंग को पीएम विश्वकर्मा योजना से किया जाएगा प्रोत्साहित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)9 सितम्बर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मरीजों को एम्बुलेंस की सुलभ उपलब्धता की सरल व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ओपीडी व्यवस्था को भी दुरुस्त करने तथा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की लिखित ड्यिूटी लगाने, निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर आवश्यक सुधार लाने तथा जिला चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड की तैनाती तथा सीसीटीव्ही कैमरे की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर हर्षल पंचोली कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी अंजली द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओ वन अरिहंत कोचर, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि गौवंश को आम रास्तों से हटाने के लिए स्थानीय निकायों द्वारा लगातार कार्य किया जाए, जिससे गौवंश और नागरिकों को किसी तरह की दुर्घटना का शिकार न होना पड़े। उन्होंने स्थानीय निकायों को गौवंश के सुरक्षा के दृष्टिगत स्थाई समाधान के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खसरा के ई-केवाईसी कार्य को लगातार कर लंबित स्थिति में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
पीएम जन-मन की समीक्षा
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीएल बैठक में प्रधानमंत्री जन-मन के तहत सभी पैरामीटर में प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश सर्व संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने पीएम जन-मन के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामीटर पर कार्य करने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जिला चिकित्सालय में खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जाने के संबंध में की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया है।
बैठक में कलेक्टर ने कमजोर बच्चों को पूरक पोषण आहार की उपलब्धता के लिए प्लान बनाकर कार्य करने के संबंध में सीएमएचओ को निर्देशित किया है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत निर्देशानुसार विशेष भोज प्रत्येक माह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिला चिकित्सालय में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का प्रचार-प्रसार करने, अवैध रूप से संचालित क्लीनिक तथा चिकित्सा करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिकल सेल मरीजों के स्क्रीनिंग तथा बेहतर उपचार के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत हैण्डीक्राफ्ट तथा गोंड पेंटिंग की विधा को जिले में विस्तार देने के लिए कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को प्रशिक्षणार्थी तथा प्रशिक्षक के चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले की इम्पैनल एजेन्सी में भी बदलाव किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक राजस्व न्यायालयों में आधार अपडेशन मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे संबंधित क्षेत्रों को आधार अपडेशन में सुविधा हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजना कार्यों की पूर्णता पश्चात् सत्यापन कराने तदुपरांत जिला पंचायत सीईओ के अनुमति प्राप्त कर हैण्डओवर की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने फ्लाई ऐश तथा कोयले का परिवहन वाहनों में तिरपाल से ढककर किए जाने के निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने समयावधि पत्रों, सीएम मानिट, सीएम डैशबोर्ड/सीएम घोषणा, सीएम हेल्पलाईन, जन आकांक्षा पोर्टल, कमिश्नर टीएल प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि निराकरण प्रतिवेदन भी संबंधित पोर्टल में समय पर अपडेट किया जाए, जिससे मानीटरिंग सुलभता से की जा सके।
14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आगामी 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर स्वच्छता श्रमदान, जनजागरूकता हेतु साईकल रैली तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान सभी स्कूलों में साफ-सफाई का कार्य, सूखा एवं गीला कचरा के पृथकीकरण के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*