July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या09सितम्बर24*अक़ीदत एहतेराम के साथ मनाया गया हज़रत चिराग शाह का एक दिवसीय सालाना उर्स

अयोध्या09सितम्बर24*अक़ीदत एहतेराम के साथ मनाया गया हज़रत चिराग शाह का एक दिवसीय सालाना उर्स

अयोध्या09सितम्बर24*अक़ीदत एहतेराम के साथ मनाया गया हज़रत चिराग शाह का एक दिवसीय सालाना उर्स

मुल्क में अमनो सुकून के लिए मांगी गई दुआएं

फोटो

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के साकेत महाविद्यालय के कैम्पस में स्थित हज़रत चिराग शाह का एक दिवसीय सालाना उर्स बड़े ही अक़िदतों एहतेराम के साथ मनाया गया। उर्स की शुरुआत ग़ुस्ल मज़ार शरीफ व गुल पोशी, चादर पोशी के साथ हुआ।
इसके बाद कुरआन ख्वानी और ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। उर्स के मौके पर कई ओलमाए किराम, नात ख्वां द्वारा कलाम पेश किये गए। उर्स के आयोजक मो. अब्दुल हकीम ने बताया कि हर साल अरबी महीने की 4 तारीख को ये उर्स मुकद्दस मनाया जाता है। ये मज़ार हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है। उन्होंने बताया कि जो भी अक़ीदत के साथ यहाँ आता है तो उसकी जायज़ मुरादें भी पूरी होती हैँ। वहीं उर्स के बारे में मो. आज़म क़ादरी ने बताया कि उर्स चिराग शाह मे मूसलिम यतीम खाना और मदरसा इब्राहिमिया गुलशने औलिया के बच्चों द्वारा क़ुरान पढ़ कर बख्शा गया। ये दरगाह सैकड़ों वर्ष पुरानी है और साकेत महाविद्यालय के कैम्पस में मौजूद है।
इस उर्स के मौके पर मुख्य रूप से मुफ़्ती मौलाना हैदर रज़ा, हाफ़िज़ मोहम्मद ओवैस रज़ा, मोहम्मद शहीद, कल्लू भाई, दुलारे, पूर्व पार्षद हाजी असद अहमद, सद्दाम, गुलशन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.