कूचबिहार 08 सितम्बर 2024* दिनहाटा में नागरिकों ने आरजी टैक्स घटना के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.
रबीउल अली, कूचबिहार – विरोध मार्च दिनहाटा हेमंत बोस कोने से दिनहाटा पंच माथा चौराहे तक शुरू हुआ। जुलूस में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, नगरपालिका चेयरमैन गौरी शंकर मयेशरी, वाइस चेयरमैन साबिर साहा चौधरी, तृणमूल शहर के प्रमुख नेता विशुधर, नगरपालिका पार्षद शिखा नंदी और दिनहाटा के आम नागरिक शामिल हो रहे थे. हालाँकि, दिनहाटा की आम महिलाएँ और लड़कियाँ जुलूस में नहीं रुकीं। इस दिन जुलूस का नेतृत्व उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने किया. अपने भाषण और नारों में उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में दुविधा क्यों है. सीबीआई है-है, सीबीआई है-है का नारा लगाया। जुलूस की शुरुआत से अंत तक उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाई. इसके अलावा जुलूस के बैनर में लिखा था कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जाये.
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*