September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 06 सितम्बर 2024 *मुख्य विकास अधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 06 सितम्बर 2024 *मुख्य विकास अधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

कानपुर देहात 06 सितम्बर 2024 *मुख्य विकास अधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में एक्ससीएन जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 504 परियोजनाओं में से 501 पर कार्य चल रहा है, जिसमें से सौ से अधिक परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जहां पर ओवरहेड टैंक के माध्यम से जलापूर्ति हो रही है। वहीं लगभग दो सौ पचास से अधिक परियोजनाओं में डायरेक्ट सप्लाई दी जा रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी में लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से रोड रिस्टोरेशन से संबंधित शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्था को रोड रिस्टोरेशन का कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण रूप में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रोड रिस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप में नहीं किया जाता है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि नवरात्रि से पूर्व रोड रीस्टोरेशन से सम्बन्धित कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन-जिन गांवों में परियोजना के तहत काम पूरा हो गया है उन गांव का प्रधान, सचिव, उच्च अधिकारी के माध्यम से सत्यापन करा कर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उन्होंने कार्यकारी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन गांवों में नए कनेक्शन संबंधी मांग की जा रही है वहां पर तत्काल नए कनेक्शन दिए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.