कानपुर देहात 06 सितंबर 2024 *मा0 मंत्री ने मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश*
*शासन द्वारा संचालित योजनाओं से आमजन को करें अच्छादित।*
*विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर दिलायें योजनाओं का त्वरित लाभ।*
मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश डॉ0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार माती में जनपद में मत्स्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, एलडीएम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जनपद में बैठक आयोजित की जा रही है, बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विभागों में आपस में समन्वय स्थापित कराकर सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अच्छादित करना है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए जो भी योजनायें सरकार द्वारा चलायीं जा रही हैं उनका लाभ लोगों को दिलाये। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर योजनाओं को लागू करायें। उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत तालाबों को दुरूस्त कराया जायें, अधिक से अधिक मत्स्य क्रेडिट कार्ड जारी किये जायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत कनेक्शन देने व नलकूप विभाग को तालाबों में जलापूर्ति करने के निर्देश दिये। बैठक में मा0 मंत्री जी ने जनपद में चल रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश उप निदेशक मत्स्य व जिला मत्स्य अधिकारी को दिये। बैठक में उप निदेशक मत्स्य, जिला मत्स्य अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
–———————–
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भोपाल24नवम्बर24*MP में निवेशकों को आमंत्रित करने विदेशी दौरे पर जाएंगे CM मोहन यादव, लंदन और जर्मनी का करेंगे दौरा*
भोपाल24नवम्बर24*भोपाल में वर्दी में घूम रही थी नकली एएसपी, असली पुलिस से सामना होने पर खुली पोल*
बिजनौर24नवम्बर24*श्याम संकीर्तन में भजनों पर थिरके श्रद्धालु*कृपा पात्र सलोनी दीदी के भजनों पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु*