हरिद्वार रूडकी04सितम्बर24*दबंगो ने युवक से की मारपीट ,तलवार से हमला करने का आरोप
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लंढौरा से कुछ दबंगो द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है
घायल सोनू साबरी ने बताया कि परसों शाम वह किसी काम से घर लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर तलवार के वार से उसका हाथ और सर काट डाला जिसके बाद वह बेहोश हो गया वहीं कुछ लोग उसे गंभीर हालत में मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद उन्होंने आज लंढौरा चौकी में तहरीर दी कर आरोपियों के गिरफ्तारी की माँग की वही घायल के भाई जावेद साबरी ने भी बताया कि कस्बे के ही कुछ दबंगो ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया था उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों की संख्या 4 से 5 थी।
More Stories
भागलपुर07जनवरी25*बीपीएससी परीक्षा में धाघंली के विरोध में जनस्वराज ने निकाला आक्रोश मार्च।*
MUZAFFARNAGAR07january25*भाकियू की आवाज पर किसानों ने किया मुख्यालय का घेराव
मुजफ्फरनगर07जनवरी25*जलभराव और टूटी सड़क से परेशान व्यापारियों के बीच पहुंची ईओ ने सुनी समस्या