हरदोई से कँचन गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
हरदोई04सितम्बर24*शिक्षक ने अपनी ही शिष्या को प्रेमजाल में फंसा कर हवस का शिकार बना डाला।
हरदोई( आरएनआई)थाना मझिला क्षेत्र में एक शिक्षक ने विश्वास व श्रद्धा से भरी गुरु परम्परा को तार तार कर दिया।शिक्षक ने अपनी ही शिष्या को प्रेमजाल में फंसा कर हवस का शिकार बना डाला। पीड़ित दलित बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाला जी सरस्वती शिशु मंदिर तारागाव के प्रबंधक/आचार्य विनय वाजपेई ने गुरु परम्परा को तार तार करते हुए अपनी ही एक शिष्या को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करते हुए होटल में एक अश्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता द्वारा विरोध किए जाने पर कमाई का लालच देकर गत जुलाई माह से अपने स्कूल में अपनी शिष्या को शिक्षक के पद रख लिया। गुरू का चोला ओढ़े यह वहशी गुरु पिछले 5माह से अपनी शिष्या को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।जब इसका मन भर गया तो इसने अपने मित्र अभिषेक यादव निवासी इमलिया थाना काट शाहजहांपुर को वीडियो दे दिया।जिस पर उसने करीब 20दिन पहले लड़की पर दुष्कर्म का दबाव बनाया।मना करने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। लड़की ने जब यह सब करने से मना कर दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर उसके माता पिता को जानकारी हुई। जानकारी होने पर घटना की तहरीर थाना मझिला पर पीड़िता की मां ने दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरु जी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना की जानकारी देते हुए सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि तारागांव में बालाजी सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Cp
More Stories
कानपुर नगर08जनवरी25*पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी
कानपुर नगर08जनवरी25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पहुँचे कानपुर।
पूर्णिया08जनवरी25*नशे के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 3.51 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार।