भागलपुर03सितम्बर24*ललमटिया थाना को मिला अपना भवन..सीनियर एसपी ने किया उद्घाटन*
भागलपुर,बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में मंगलवार को ललमटिया थाने का एसएसपी सिटी एसपी समेत कई अधिकारियों ने ललमटिया थाना का कार्यपूर्ण होने का अवसर पर नारियल फोड़कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात एसएसपी ने बताया कि भवन बनकर तैयार है। आने वाले दिनों में थाना भवन का उद्घाटन किया जाएगा। एसएसपी ने आगे बताया कि भवन के ऊपर पुलिस बैरक बनाए गए हैं। जहां पर महिला कांस्टेबल रह सकती हैं। उनके लिए सुरक्षा की तमाम इंतजाम है। रास्ता भी सेपरेट है। इस भवन के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारी रह पाएंगे। इस मौके पर सिटी एसपी राज सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार भागलपुर के डीसीपी संजीव कुमार इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह नाथ नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह एवं ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी