कुशीनगर03सितम्बर24*तमकुही क्षेत्र में मानक विहीन विद्यालयों की भरमार, विभाग मौन
तमकुहीराज। खण्ड शिक्षा अधिकारी तमकुही की मिलीभगत से तमकुहीराज कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित निजी विद्यालयों में कुछ विद्यालय कक्षा पांच तक का मान्यता प्राप्त है और कक्षा आठ तक की पढ़ाई लिखाई कराई जाती है और कुछ जूनियर हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हाई स्कूल तक की पढ़ाई लिखाई कराई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि यह सारा खेल खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बतौर कुछ कर्मचारी साहब के कारखास हैं और क्षेत्र स्थित विद्यालयों के संचालकों से मैनेज करा रहे हैं जिससे बेधड़क निजी विद्यालय मानक विहीन संचालित हो रही हैं जिसकी चर्चा है। यहीं नहीं ये देखिए मदरसा की रजिस्ट्रेशन पर मांटेसरी स्कूल चल रहा है।मदरसा कहीं और की चल कहीं और रहा है। प्रबुद्ध लोगों द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिक्षा माफिया और क्षेत्रिय खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से मानक विहीन संचालित स्कूलों की तमकुही क्षेत्र में जाल बिछाया गया है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं के विरूद्ध जॉच कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया गया है।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी