अनूपपुर03सितम्बर24*देर रात्रि नेशनल हाईवे 43 पर गुजरने वाले वाहनो पर पथराव करने वाले आसामाजिक तत्व कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)सोमवार की देर रात्रि करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 43 से अपने हायवा गाड़ी लेकर गुजरने वाले सत्यम केशरवानी निवासी अनूपपुर के द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन को मोबाईल पर सूचना दी गई कि हाईवे पर सांधा तिराहा के पास कुछ अज्ञात आसामाजिक तत्व द्वारा गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर फेंके जा रहे है जो सूचना पर तत्काल रात्रि गश्त अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक आर.एन. तिवारी, आर.443 दीपक बुन्देला, आर. 221 अमित यादव, आर. 577 गिरीश चौहान, आर. 548 सत्यवार तोमर के द्वारा घेराबंदी की जाकर वाहनो पर पत्थर फेंकने वाले आसामाजिक तत्व सोनू यादव पिता तेरसू यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम सीतापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर अनूपपुर एवं अजय कोल पिता सखन कोल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सीतापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर अनूपपुर को मौके पर धारा 170/126,135 (3) बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर