अनूपपुर03सितम्बर24*संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया ।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)बिलासपुर: 03 सितम्बर, 2024
रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03 सितम्बर’2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 05 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
नागपुर रेल मण्डल के उमेश श्रीवास्तव, लोको पायलट (गूड्स) नैनपुर एवं शिरीष कुमार कोष्टा, सहा. लोको पायलट/ नैनपुर दिनांक 18 अगस्त, 2024 को 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर में ड्यूटि के दौरान कछपुरा होम सिंग्रल के पास इन्होने देखा कि किलो मीटर 983/7 के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के 5-7 सरिया जंजीर से बांधकर रेलवे ट्रैक के दोनों पटरी पर रखी हुई है । इस स्थिति मे उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोक दिया और नीचे उतर कर देखा कि सभी सरिया इंजन में फंसी हुई है, जिसे इन्होने सावधानीपूर्वक खींचकर बाहर निकाला और ट्रैक को सुरक्षित किया । उन्होने त्वरित कार्यवाई करते हुए इसकी सूचना लोको पायलट ने इसकी जानकारी कर्षण लोको नियंत्रक/जबलपुर, स्टेशन मास्टर/कछपुरा एवं संबन्धित मुख्य लोको निरिक्षक को दी । और कंट्रोल कर के आवश्यक सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया । दोनों लोको पायलटो की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
हरिश्चंद्र, ट्रैक मेंटेनर -IV / परमालकसा, नागपुर मंडल दिनांक 04 अगस्त, 2024 को रेलवे ट्रैक किलो मीटर 887/23-25 के बीच श्री हरिश्चंद्र ने चाबिदार की ड्यूटी करते समय, पाया कि यार्ड से ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक से एक असामान्य आवाज आ रही थी और जब वहाँ पहुँचकर इन्होने ट्रैक की जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक मे वेल्ड- फ्रैक्चर है । इन्होने इसकी सूचना तुरंत परमालकसा के स्टेशन अधीक्षक एवं संबन्धित विभाग को दिया । उसके उपरांत ट्रैक की सुरक्षा की गयी और आवश्यक मरम्मत कार्य करने के बाद उस ट्रैक पर रेल यातायात सुरक्षित रूप से परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
संतोष रामकृष्ण इंगले, टीएम-II /तारसा, नागपुर मंडल ने दिनांक 29 जुलाई, 2024 को चाबीदार की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर 1100/17-19 के बीच पाया कि एक जॉगल्ड फिश प्लेट से असामान्य आवाज आ रही है । स्थिति की गंभीरता को भांप कर आवश्यक सावधानियां बरतते हुए उन्होंने तुरंत जॉगल्ड फिशप्लेट को खोला और देखा कि रेल पटरी मे दरार आ चुका है, जिसे कि आम तौर पर खुली आँखों से नहीं देखा जा सकता था । इस घटना के पता चलते ही तुरंत उस रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की गई और संबन्धित एस.एस.ई./ पी.वडब्लू. इंचार्ज को सूचित कर पटरी की मरम्मत कार्य पूर्ण करने के उपरांत रेल यातायात को सुरक्षित गया । इस प्रकार संतोष रामकृष्ण इंगले की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
इसी प्रकार अनुराग कुमार गुप्ता, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV / बिरसिंगपुर बिलासपुर मंडल दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अनुराग कुमार गुप्ता, ट्रैकमेंटेनर-IV/बिरसिंगपुर लेवल क्रॉसिंग गेट बी.के.-82 में गेटमेन की ड्यूटि के दौरान गुजरते हुए एक मालगाड़ी में देखा कि इंजन से 9वें वैगन में हॉट एक्सल है और उसके चक्के एवं एक्सल में आग की लपटें दिखाई दे रही है । इन्होने तत्काल इसकी सूचना नौरोजाबाद के स्टेशन मास्टर एवं संबंधित विभाग को दिया, जिसके उपरांत गाड़ी को नौरोजाबाद स्टेशन मे रोक कर वहाँ कार्यरत ट्रैफिक असिस्टेंट के द्वारा अग्निशामक की सहायता से आग को तत्काल बुझाया गया और एक संभावित दुर्घटना से रेल यातायात को बाधित होने से बचाया जा सका । इस प्रकार अनुराग कुमार गुप्ता की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान