झांसी02सितंबर24*मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कदौरा ग्राम की मुख्य रास्ता कीचड़ से भरी रहती है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक
झांसी। ग्राम पंचायत कदौरा की मुख्य सड़क हो या गांव के अंदर की छोटी, बड़ी गलियां हर तरफ कीचड़, गंदगी के आलावा पूरी रास्ता दलदल में तब्दील है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कदौरा निवासी महेंद्र साहू, देवी प्रसाद यादव, सोविंद सिंह यादव, भारत अहिरवार, जुगलकिशोर अहिरवार, भगवत प्रकाश, प्रशांत कुमार सहित ग्राम के तमाम ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सभी गलियां इस समय कीचड़ के साथ दलदल में तब्दील है। जिससे गांव के साथ-साथ अन्य बाहरी राहगीरों को भी यहां से निकलने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस संबंध में जिम्मेदारों को भी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी रास्तों का सुधार नही कराया जा रहा है। जिससे दलदल भरी गलियों में स्कूली बच्चे गिरते-गिरते स्कूल पहुंचते है। तो वही दो पहिया वाहन फिसलकर गिर जाते है और यहां आए दिन हादसे होते रहते है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार से गांव में दलदल बनी रास्तों की उचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में कदौरा ग्राम के प्रधान दयाराम सैन का कहना है कि मुख्य सड़क से गांव की ओर आने वाली गली का कार्य जिला पंचायत विभाग द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणजनों के अलावा राहगीरों को मजबूरन कीचड़ युक्त गली से निकलना पड़ता है। वही गांव के अंदर सामुदायिक शौचालय वाले रास्ते में ग्राम पंचायत विभाग से पक्का रास्ता बनना प्रस्तावित है। लेकिन पक्के निमार्ण कार्य के लिए एक वर्ष से अधिक समय से गांव में विकास कार्य कराए जाने के लिए धनराशि नही मिल रही है जिससे सड़क आधी अधूरी पड़ी हुई है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,