मथुरा 01.09.2024*लूट के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को मोटर साईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*थाना बलदेव पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु व संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव के कुशल नेतृत्व में थाना बलदेव पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.09.2024 को समय करीब 11.10 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त राकेश पुत्र दीवान परिहार नि0 सैलखेडा थाना बल्देव मथुरा को बल्देव-राय रोड कारब बम्बा पर से लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता—*
राकेश पुत्र दीवान परिहार नि0 सैलखेडा थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय—*
बल्देव राय रोड कारव बम्बा पर दिनाक 01.09.2024 समय 11.10 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद मोटर साईकिल नं0 UP85AV0659 (घटना में प्रयुक्त) सम्वन्धित मु0अ0स0 293/2024 धारा 309(4) B.N.S
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0 293/2024 धारा 309(4) बीएनएस थाना बल्देव मथुरा
मु0अ0स0 160/2021 धारा 379/411 भादवि थाना महावन मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिलोकी सिह थाना बलदेव मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिह धामा चौकी इंचार्ज बरौली थाना बलदेव मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना बल्देव जिला मथुरा ।
4.है0का0 1496 संजीव कुमार थाना बल्देव मथुरा
5.का0 261 शीलेष कुमार थाना बल्देव मथुरा
6.का0 1105 सुदीप कुमार थाना बल्देव मथुरा
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें